Logo
Tata Car Discount: टाटा इस महीने सफारी, हैरियर और अन्य MY2023 मॉडल्स पर शानदार छूट दे रही है। ये डिस्काउंट और बेनिफिट पेट्रोल, डीजल और सीएनजी समेत कई पावरट्रेन पर उपलब्ध है।

Tata Car Discount: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सफारी, नेक्सन और हैरियर के फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट मॉडल्स पर भारी छूट का ऐलान किया है। कंपनी जून में सफारी, हैरियर और अन्य MY2023 मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट और बेनिफिट पेट्रोल, डीजल और सीएनजी समेत कई पावरट्रेन पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं, आप नई टाटा कार या एसयूवी पर कितनी बचत कर सकते हैं।
 लेकिन ध्यान रहे कि यह ऑफर अलग-अलग शहरों में स्टॉक की उपलब्धता के हिसाब से बदल भी सकता है।

1) टाटा सफारी (प्री-फेसलिफ्ट)
इसके 2023 प्री-फेसलिफ्ट मॉडल्स पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो 170hp और 350Nm का पावर देता है और यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
 
2) टाटा हैरियर (प्री-फेसलिफ्ट)

प्री-फेसलिफ्ट हैरियर पर भी 1.25 लाख रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें फ्लैट कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। इस पांच-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी में वही पावरट्रेन ऑप्शंस हैं जो सफारी में हैं।
 
3) टाटा नेक्सन (प्री-फेसलिफ्ट)
टाटा मोटर्स ने पिछले साल नेक्सन को अपडेट किया था, लेकिन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल्स के स्टॉक अभी भी डीलरों के पास उपलब्ध हैं। पेट्रोल मॉडल्स पर 90,000 रुपये तक के लाभ और डीजल नेक्सन पर 75,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं।

4) टाटा टियागो
MY23 स्टॉक पर पेट्रोल मॉडल्स पर 85,000 रुपये और सीएनजी मॉडल्स पर 80,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। टियागो में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन है जो पेट्रोल पर 86hp और सीएनजी पर 73hp का पावर देता है।

5) टाटा टिगोर 
2023 में तैयार टाटा टिगोर के सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट्स पर 80,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। यह भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो टियागो में भी है।

6) टाटा सफारी (फेसलिफ्ट)
टाटा ने पिछले साल सफारी को और अधिक तकनीक और संशोधित डिज़ाइन के साथ अपडेट किया था। MY23 फेसलिफ्ट मॉडल्स पर 80,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। फेसलिफ्ट में ADAS जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

7) टाटा हैरियर (फेसलिफ्ट)
 2023 हैरियर फेसलिफ्ट मॉडल्स पर भी जून महीने के दौरान 80,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं।

8) टाटा अल्ट्रोज़
पिछले साल निर्मित पेट्रोल और डीजल अल्ट्रोज़ मॉडल्स पर 65,000 रुपये तक और सीएनजी मॉडल्स पर 50,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं।

9) टाटा नेक्सन (फेसलिफ्ट)
 प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन के साथ-साथ, टाटा नए नेक्सन पर भी लाभ दे रही है, जिसमें पेट्रोल और डीजल मॉडल्स पर 60,000 रुपये तक के लाभ शामिल हैं। नेक्सन 78 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और 120hp टर्बो-पेट्रोल और 115hp डीजल इंजनों के साथ आती है।

(मंजू कुमारी) 
 

jindal steel jindal logo
5379487