Logo
Tesla India: अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शोरूम खोलने के लिए 4000 स्क्वायर फीट का स्पेस किराये पर लिया। इसका मंथली रेंटल 35 लाख रु. होगा, यहां पार्किंग के लिए पर्याप्त स्पेस है।

Tesla India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) निर्माता कंपनी Tesla जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 4000 स्क्वायर फीट का एक स्पेस किराए पर लिया है, जहां पहला शोरूम खोले जाने की संभावना है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, Tesla इस स्पेस के लिए हर महीने 35 लाख रुपये का किराया चुकाएगी। इस जगह में पर्याप्त पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Tesla के भारत में लॉन्च का इंतजार
Tesla की गाड़ियों का भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी भारत में विनिर्माण और असेंबली प्लांट स्थापित करने की भी योजना बना सकती है। Tesla ने इस स्पेस को 5 साल की लीज पर लिया है, जिसमें हर साल 5% किराया वृद्धि का प्रावधान है। इसका मतलब है कि कुछ सालों में मासिक किराया बढ़कर 43 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें...फरवरी में मारुति फ्रोंक्स का दिखा दबदबा, इसके सामने क्रेटा, नेक्सन और पंच भी फेल

Apple Store के पास मिलेगा Tesla का शोरूम
यह प्रॉपर्टी ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है और भारत के पहले Apple Store के बेहद करीब है। इसे Univco Properties से लीज पर लिया गया है। Univco Properties और Tesla के बीच इस रेंट एग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन 27 फरवरी को पुणे में हुआ। डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, Tesla ने इस स्पेस के लिए 2.11 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किया है और हर स्क्वायर फीट के लिए 881 रुपये का किराया तय किया गया है।

ये भी पढ़ें...इंजन कूलिंग से लेकर एसी तक, जानें गर्मी के मौसम में कार केयर के जरूरी टिप्स

Tesla में जॉब ओपनिंग्स
LinkedIn पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Tesla में 13 नई वैकेंसी निकाली गई हैं। इनमें से 5 नौकरियां ऑन-साइट रोल्स के लिए हैं, जो दिल्ली और मुंबई में होंगी। बाकी जॉब्स मुंबई के लिए ही निकाली गई हैं। Tesla की भारत में एंट्री से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487