Logo
Triumph Bike: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 23 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की है।

Triumph Bike: ट्रायम्फ की नई 2025 Speed Twin 900 (स्पीड ट्विन 900) मोटरसाइकिल दिसंबर के अंत तक डीलरशिप पर टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने पिछले 23 तारीख को ही इसे भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 8.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जो इसके पिछले मॉडल से 40,000 रुपए महंगी है। 2025 स्पीड ट्विन 900 को आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन और कई बेहतरीन एस्थेटिक अपडेट मिले हैं। नई स्पीड ट्विन 900 की बुकिंग जारी है।

Speed Twin 900 कलर ऑप्शन 
2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 तीन रंगों में उपलब्ध है: प्योर व्हाइट- नीले और नारंगी रंग की धारियों के साथ। फैंटम ब्लैक- गहरे भूरे रंग की धारियों और सुनहरे रंग के साथ। एल्युमिनियम सिल्वर- ट्रायम्फ लोगो के लाल फ्रेमिंग के साथ। नई स्पीड ट्विन 900 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यह बाइक इस महीने के अंत तक डीलरशिप पर टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध होगी।

Speed Twin 900 इंजन और पावर
2025 स्पीड ट्विन 900 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 900 सीसी इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 64 बीएचपी का पावर और 3,800 आरपीएम पर 80 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में दो राइडिंग मोड्स (रोड और रेन) दिए गए हैं, जो अलग-अलग राइडिंग कंडीशंस में बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं। क्रूज कंट्रोल फीचर एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें...हुंडई की पॉपुलर हैचबैक मिल रही 65 हजार तक सस्ती, ऐसे उठाएं शानदार ऑफर का लाभ

2025 वर्जन में क्या हुए बदलाव?

  • 2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 को कई डिजाइन अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है, जो इसे पहले से अधिक आधुनिक और आकर्षक बनाते हैं। इसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स और स्पोर्ट-स्टाइल मडगार्ड शामिल हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके अलावा फोर्क प्रोटेक्टर और नया फैब्रिकेटेड एल्युमिनियम स्विंगआर्म इसकी मजबूती को बढ़ाते हैं। 
  • बाइक में पिगी-बैक रियर सस्पेंशन यूनिट्स, पतले मडगार्ड और कॉम्पैक्ट टेल-लाइट के साथ एक स्लीक रियर फ्रेम दिया गया है, जो इसे एक स्टाइलिश और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड लुक प्रदान करता है। बेंच सीट को पतला आकार देकर इसकी ऊंचाई 780 मिमी रखी गई है, जिससे राइडर को बेहतर कॉर्नरिंग अनुभव मिलता है।

ये भी पढ़ें...बिना किसी डाउन पेमेंट पर मिल रहीं ये 2 SUV, बस 31 दिसंबर तक मिलेगा इसका फायदा

Speed Twin 900 के फीचर्स
ट्रायम्फ की नई बाइक में कई एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। जैसे- TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: यह एनालॉग डिस्प्ले की जगह लेता है और रेव्स, स्पीड और गियर की जानकारी दिखाता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन कॉल और म्यूजिक एक्सेस का सपोर्ट। USB-C सॉकेट: इसमें स्मार्टफोन चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 अपने स्पोर्टी डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स के साथ भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए तैयार है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487