EV Sales Report: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने जनवरी 2025 की अपनी शानदार मासिक सेल्स रिपोर्ट पेश की है। कंपनी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बिक्री के मजबूत आंकड़े दर्ज किए हैं। इसके साथ ही टीवीएस मोटर (TVS Motor) की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स के आंकड़े भी सामने आए हैं। 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसका सीधा फायदा EV कंपनियों को मिल रहा है। इस रिपोर्ट में हम आपको ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर की जनवरी 2025 की बिक्री से जुड़े अहम आंकड़े बता रहे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स

  • देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने जनवरी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। VAHAN डेटा के मुताबिक, कंपनी ने इस महीने 24,341 यूनिट्स बेची हैं, जिससे उसका मार्केट शेयर 25% पर बना हुआ है।
  • ओला इलेक्ट्रिक ने लगातार EV 2-व्हीलर सेगमेंट में अपनी बढ़त बरकरार रखी है। कंपनी की बिक्री में OLA S1 पोर्टफोलियो की बड़ी भूमिका रही है। इसके अलावा, हाल ही में 4000 नए स्टोर्स खोलने के फैसले से भी कंपनी को फायदा हुआ है। ओला ने मासिक आधार पर 76.4% की ग्रोथ दर्ज की है, जो कंपनी की मजबूत बाजार पकड़ को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें...टर्बोचार्ज्ड गाड़ियों की देखभाल के 5 जरूरी टिप्स, यहां जानिए पूरी डिटेल

TVS Motor ईवी सेल्स में उछाल
टीवीएस मोटर अपनी लोकप्रिय TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ईवी सेगमेंट में मजबूती से आगे बढ़ रही है। पिछले साल कंपनी ने iQube का बड़ा बैटरी वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। टीवीएस मोटर ने जनवरी 2024 में 16,276 यूनिट्स बेची थीं, जबकि जनवरी 2025 में यह आंकड़ा 25,195 यूनिट्स तक पहुंच गया। यानी कंपनी ने 55% की ग्रोथ दर्ज की है।

ये भी पढ़ें...होंडा सिटी एपेक्स एडिशन इन धांसू कारों के लिए होगा सिरदर्द, जानें प्राइस और फीचर 

ईवी बाजार में ग्रोथ का मीटर चालू
ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर दोनों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, अन्य ईवी कंपनियों के बिक्री आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और आने वाले महीनों में इस सेगमेंट में और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है।

(मंजू कुमारी)