Logo
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने अपनी शॉकवेब (Shockwave) नाम की नई ऑफ-रोड एंड्यूरो बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Ultraviolette Shockwave enduro bike launched in India: अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने अपनी शॉकवेब (Shockwave) नाम की नई ऑफ-रोड एंड्यूरो बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रखी गई है, लेकिन पहले 1,000 ग्राहकों के लिए इसे 1.50 लाख में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का दावा है कि अल्ट्रावायलेट शॉकवेब में 165km की दमदार IDC रेंज मिलती है। ये 0-60km/h की स्पीड मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 120km/h की है।

बाइक की IDC रेंज 165km
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने अपनी इस मोटरासइकिल को नए लाइटवेट प्लेटफॉर्म पर बनाया है, जो इसे सड़क और ऑफ-रोड दोनों के लिए एक बेहतरीन बाइक बनाता है। यह सिर्फ एक ट्रैक-ओनली बाइक नहीं है, बल्कि लीगल स्ट्रीट-यूज के लिए भी तैयार की गई है। इस बाइक में 14.5bhp इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे 4kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इसकी IDC रेंज 165km है, जिससे यह डेली की सवारी के लिए भी एक अच्छा विकल्प बन जाता है। इसका बॉडी वेट हल्का और स्ट्रॉन्ग 120kg का है।

ये भी पढ़ें... भारत में तैयार होने वाली इस SUV के विदेशी भी दीवाने, 50 बजार से ज्यादा लोख खरीद चुके

डुअल-चैनल ABS दिया
अल्ट्रावायलेट की इस मोटरसाइकिल में सेफ्टी और कंट्रोल के लिए कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स दिए गए हैं। इसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, 6 लेवल डायनामिक रीजेनरेशन, 19/17-इंच वायर स्पोक व्हील्स और डुअल पर्पज टायर्स मिलते हैं। शॉकवेब को दो स्टाइलिश कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कॉस्मिक ब्लैक (Cosmic Black) और फ्रॉस्ट व्हाइट (Frost White) कलर ऑप्शन दिया गया है।

ये भी पढ़ें... क्रेटा, पंच, नेक्सन, वैगनआर या स्विफ्ट नहीं, बल्कि अब ये बनी देश की नंबर-1 कार

2026 में होगी डिलीवरी
इस शानदार इलेक्ट्रिक एंड्यूरो बाइक की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और आप इसे ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी Q1 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ola Roadster , Revolt RV400, Oben Rorr, Komaki Ranger, Matter Aera जैसे मॉडल से होगा।

(मंजू कुमारी)
 

5379487