Mid-Size SUV: भारतीय बाजार की लोकप्रिय मिड-साइज़ एसयूवी Kia Seltos, जल्द ही नए अवतार में पेश की जाएगी। लॉन्च से पहले इसे भारत और विदेशी सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कोरियाई कंपनी Kia, 2026 की पहली तिमाही में नई जनरेशन Seltos को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइए इस अपकमिंग SUV के संभावित फीचर्स और डिटेल्स पर नजर डालते हैं।
डिजाइन और फीचर्स
- नई जनरेशन Kia Seltos का डिजाइन पूरी तरह से अपडेट होगा, जो EV9 और Telluride जैसी बड़ी Kia SUVs से प्रेरित होगा। इसके केबिन में नया डैशबोर्ड डिज़ाइन और एकदम नई फ्रंट सीटें देखने को मिलेंगी।
- SUV के इंटीरियर में डुअल-टोन सिल्वर और ग्रे अपहोल्स्ट्री के साथ कंट्रास्ट ऑरेंज इन्सर्ट, नए डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, ब्रश्ड एल्युमिनियम इंटीरियर डोर हैंडल, रियर पैसेंजर्स के लिए हेडरेस्ट, नए फ्रंट और रियर बंपर, डुअल-टोन ORVM, इंटीग्रेटेड आर्मरेस्ट और फ्रंट पैसेंजर सीट के पास USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- इसके अलावा, नई Seltos में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें...मात्र 2 लाख देकर घर लाएं मारुति की धांसू कार, जानें ईएमआई और फाइनेंस प्लान
नई Kia Seltos पावरट्रेन
किआ सेल्टोज के पावरट्रेन को लेकर फिलहाल अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन संभावना है कि इसमें मौजूदा जेनरेशन वाले इंजन ऑप्शन्स को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia अपनी नई Seltos में Strong Hybrid पावरट्रेन का विकल्प भी पेश कर सकती है। इस हाइब्रिड वर्जन में 1.6 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है।
वर्तमान में भारतीय बाजार में Kia Seltos तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
- 1.5 लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
- 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन
- 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन
ये भी पढ़ें...मारुति जिमनी के लिए फाइनेंस प्लान, जानें डाउन पेमेंट से EMI तक सबकुछ
वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपये से लेकर 20.51 लाख रुपये तक जाती है। यदि New-Gen Kia Seltos को हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाता है, तो इसकी कीमत में इज़ाफा हो सकता है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder और Hyundai Creta जैसी SUVs से होगा।
(मंजू कुमारी)