E-Scooter: इटली की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी VLF India ने Velocifero Italy के सहयोग से अपना नया VLF Tennis Milano Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर की कीमत करीब 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संयोजन है, जिसे खासतौर पर शहरी यात्रियों और स्टाइलिश राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्कूटर दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स और टिकाऊपन का परफेक्ट मिश्रण होने का दावा करता है।
लिमिटेड एडिशन: सिर्फ 200 यूनिट में उपलब्ध
VLF टेनिस मिलानो एडिशन की सिर्फ 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। यह स्कूटर हाल ही में लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड टेनिस मॉडल के साथ बिक्री के लिए मौजूद रहेगा। इस एक्सक्लूसिव लॉन्च के जरिए VLF India शहरी परिवहन में नई स्टाइल और इनोवेशन लेकर आ रहा है।
ये भी पढ़ें...कंपनी इस मोटरसाइकिल का XMR 250 मॉडल ला रहा, EICMA 2024 में किया था पेश
VLF Tennis Milano Edition के फीचर्स
* 130+ किमी की रेंज– एक बार चार्ज करने पर 130 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग क्षमता।
* 2.6 kWh हाई-एफिशिएंसी बैटरी– बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ।
* रिमूवेबल बैटरी– जिससे आप इसे आसानी से घर या ऑफिस में चार्ज कर सकते हैं।
* 5-इंच TFT डिस्प्ले और 3 राइडिंग मोड्स– जिससे आपकी जरूरत के हिसाब से राइडिंग एक्सपीरियंस कस्टमाइज किया जा सकता है।
* ब्लूटूथ कनेक्टिविटी– स्मार्ट फीचर्स का आसानी से उपयोग करने के लिए।
* एल्यूमिनियम स्विंगआर्म– बेहतर मजबूती और स्थिरता के साथ मात्र 88 किग्रा वजन।
* फास्ट चार्जिंग– सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज, जिससे बार-बार चार्ज करने की झंझट नहीं होगी।
कैसे और कहां से खरीद सकते हैं?
VLF टेनिस मिलानो एडिशन की बिक्री सिर्फ मोटोहौस शोरूम पर होगी। यह स्कूटर कोल्हापुर, पुणे, सांगली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गोवा और दिल्ली के शोरूम में उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़ें...हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 5 मिनट में रिचार्ज होकर 700Km तक दौड़ेगी
कंपनी की उम्मीदें
VLF और मोटोहौस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, तुषार शेल्के ने कहा- "मिलानो एडिशन स्कूटर शहरी परिवहन में बदलाव लाने जा रहा है। इसके स्टाइलिश इटालियन डिजाइन, एडवांस फीचर्स और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के साथ, हम ग्राहकों को प्रीमियम राइडिंग एक्सपीरियंस बेहद किफायती कीमत पर दे रहे हैं।"
(मंजू कुमारी)