Logo
Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन इंडिया ने GT Line की शुरुआती कीमत 14.07 लाख रुपए और GT Plus Sport की कीमत 17.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है।

Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित Virtus सेडान को भारतीय बाजार में दो नए वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। अब वर्टस लाइनअप में Virtus GT Line और Virtus GT Plus Sport शामिल हो गई हैं। इसके अलावा कंपनी ने Taigun GT Line को भी अपडेट किया है और दोनों गाड़ियों के लिए नया Highline Plus वेरिएंट भी पेश किया है। आइए जानते हैं डिटेल...

Volkswagen Virtus GT Line डिटेल्स

  • Virtus GT Line की शुरुआती कीमत 14.07 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो छह-स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है।
  •  इसके प्रमुख फीचर्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, 25.65 सेमी VW प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट शामिल हैं। 
  • सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, ABS के साथ ESC, EBD, TPMS, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, एल्यूमीनियम पैडल और ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
  • डिज़ाइन की बात करें तो इसमें LED डीआरएल के साथ ब्लैक LED हेडलैम्प, ब्लैक विंडो लाइन, वर्टस लेटरिंग, ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बूटलिड स्पॉइलर, 16-इंच ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स, GT Line बैजिंग और ब्लैक-आउट ORVMs दिए गए हैं।

Volkswagen Virtus GT Plus Sport डिटेल्स

  • जो ग्राहक बेहतर प्रदर्शन और स्टाइलिश डिज़ाइन चाहते हैं, उनके लिए Virtus GT Plus Sport की शुरुआती कीमत 17.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। 
  • इसके फीचर्स में 25.65 सेमी VW प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्पलीफायर और सबवूफर, इलेक्ट्रिक और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल हैं। इसके अलावा रेड फ्रंट GT लोगो, ब्लैक LED हेडलैम्प्स, और डुअल-टोन रूफ जैसी स्पोर्टी डिज़ाइन एलीमेंट्स दिए गए हैं।

 
Taigun GT Line में क्या है अपडेट?

  • फॉक्सवैगन ने Taigun GT Line को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसे अपडेट किया है, जिसमें 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। 
  • इसके अलावा कंपनी ने Taigun और Virtus दोनों के लिए नया Highline Plus वेरिएंट भी पेश किया है, जो 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन से लैस है। Virtus Highline Plus की शुरुआती कीमत 13.87 लाख रुपए (MT) (एक्स-शोरूम) है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487