Logo
Electric Sedan: वॉल्वो की ES90, फास्ट चार्जिंग, लॉन्ग रेंज और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ ब्रांड की प्रमुख इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में सामने आएगी। कंपनी ने एक बार फुल चार्ज होने पर 700 किमी तक रेंज का दावा किया है।

Electric Sedan: वॉल्वो ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान ES90 के कुछ प्रमुख पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा किया है। यह सेडान SPA2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो EX90 के समान है। इसे 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, यह मॉडल वॉल्वो की एडवांस तकनीक क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा।

800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर और तेज़ चार्जिंग
ES90, वॉल्वो की पहली कार होगी जो 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। यह 350 kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे बैटरी 20 मिनट में 10-80% तक चार्ज हो सकेगी। यह मौजूदा वॉल्वो EVs की तुलना में 30% तेज़ चार्जिंग गति प्रदान करेगी। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग से 300 किमी तक की रेंज मिलेगी।

700 किमी तक की WLTP रेंज
वॉल्वो का कहना है कि ES90 का ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मॉडल 106 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा और 700 किमी (WLTP) तक की रेंज देगा। सिंगल मोटर वेरिएंट की भी उम्मीद की जा रही है, लेकिन अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें...भारत में बिकेगी फुली इम्पोर्टेड स्कोडा ऑक्टाविया डीजल, सितंबर में होगी लॉन्च    

इलेक्ट्रिक सिस्टम में बड़ा अपग्रेड
वॉल्वो ने पुष्टि की है कि ES90 के इलेक्ट्रिक सिस्टम को 800V आर्किटेक्चर के लिए अपग्रेड किया गया है। ड्राइव मोटर्स, बैटरी पैक और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर दक्षता और हल्के डिजाइ न के साथ पेश किया गया है, जिससे कार का कुल वजन कम होगा और परफॉर्मेंस बेहतर होगी।

सस्टेनेबिलिटी और बैटरी पासपोर्ट
वॉल्वो रिसाइकल मटेरियल्स का भी उपयोग कर रही है, जिसमें रिसाइकिल एल्यूमीनियम, स्टील और पॉलिमर शामिल होंगे। साथ ही, बैटरी पैक के साथ एक 'बैटरी पासपोर्ट' भी जोड़ा जाएगा, जिसमें उपयोग की गई सामग्रियों, उनके स्रोत और बैटरी के CO2 पदचिह्न की जानकारी होगी।

ये भी पढ़ें...नई गाड़ी चलाने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें, सालों तक सुरक्षित रहेगी क्लच प्लेट  

AI-बेस्ड सिक्योरिटी और स्मार्ट टेक्नोलॉजी
ES90 में AI-आधारित फ़ंक्शंस, LiDAR, रडार और कई सेंसर के साथ सक्रिय सुरक्षा तकनीक होगी, जिससे यह वॉल्वो की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक सेडान बनेगी।

प्रतिस्पर्धा और बाजार स्थिति
ES90, वॉल्वो की छठी इलेक्ट्रिक कार होगी, जो EX30, EX40 (XC40 रिचार्ज), EC40 (C40 रिचार्ज), EX90 और EM90 के बाद लॉन्च की जाएगी। यह बीएमडब्ल्यू i5, ऑडी A6 ई-ट्रॉन और मर्सिडीज-बेंज EQE जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडानों को टक्कर देगी।

(मंजू कुमारी)
 

5379487