Logo
Xiaomi SU7 EV launch: चीन में Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (करीब 24.90 लाख रुपए) है, जो कि टेस्ला मॉडल 3 से काफी कम है। कंपनी ने इस महीने से SU7 की डिलीवरी शुरू करने की बात कही।

(मंजू कुमारी)
Xiaomi SU7 EV launch: चीन में टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Xiaomi ने पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 की लॉन्चिंग के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में प्रवेश कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों एक प्रोग्राम में Xiaomi ने SU7 को पेश किया। कंपनी ने टेस्ला और BYD जैसी पहले से नाम बना चुकी कार मैन्यूफ्रैक्चरर्स के साथ कॉम्पिटीशन का टारगेट रखा है। Xiaomi ने अपनी ईवी के शानदार लुक, फीचर्स और किफायती दरों का विशेष ध्यान रखा है।

रिपोर्ट की मानें तो चीन में Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (करीब 24.90 लाख रुपए) है, जो कि टेस्ला मॉडल 3 से काफी कम है। कंपनी ने इस महीने से SU7 की डिलीवरी शुरू करने की बात कही है। यह EV पहले ही चीन के कई शोरूम पर डिस्प्ले की गई है, जिससे ईवी खरीदने का मन बना चुके लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

4 वर्जन में मार्केट में उतर रही Xiaomi SU7 
Xiaomi की इलेक्ट्रिक व्हीकल SU7 को 'स्पीड अल्ट्रा' भी कहा जा रहा है। यह कार चार वेरिएंट्स एंट्री-लेवल वर्जन, प्रो वेरिएंट, मैक्स वर्जन और लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध रहेगी। चार डोर वाली सेडान डिजाइन SU7 की लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1963 मिमी और ऊंचाई 1455 मिमी तक है। इसमें 3000 मिमी का व्हीलबेस और सभी वेरिएंट में 19 इंच के मिशेलिन व्हील्स मिलेंगे।  .

Xiaomi की ईवी में स्पीड कितनी मिलेगी?
Xiaomi ने SU7 के लॉन्च इवेंट में बताया कि कार के टॉप-एंड मैक्स वेरिएंट की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। यह सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। एक बार चार्ज करने पर 810 किमी तक की रेंज दे सकती है। इसमें लगी डुअल-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन से लैस सीमित फाउंडर्स एडिशन करीब 986 बीएचपी की पॉवर जनरेट करते हैं और पलक झपकते ही कार 1.98 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

बैटरी चार्जिंग पर 700 से 800 किमी मिलेगी रेंज
Xiaomi ने SU7 को दो बैटरी विकल्पों से लैस करने के लिए CATL के साथ साझेदारी की है। एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 73.6 kWh पैक और टॉप-ऑफ़-द-लाइन मॉडल के लिए 101 kWh पैक। बैटरियों को एक बार चार्ज करने पर करीब 700 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसके अलाना Xiaomi ने अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक ऑफर करने की प्लानिंग की है, जो 1,200 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान कर सकती है। 

15 मिनट चार्ज करने पर 500 किमी चलेगी कार
अपने इनोवेटिव 486V और 871V आर्किटेक्चर की बदौलत SU7 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि SU7 की बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग होकर कम से कम 510 किलोमीटर दूरी तय कर सकती है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करता है।

5379487