New Bike: यामाहा ने अपनी बहुप्रतीक्षित नई सुपरस्पोर्ट बाइक R9 का टीजर जारी किया है। यह बाइक मौजूदा MT-09 का फेयर्ड वर्जन होगी और इसे यामाहा की नई फ्लैगशिप रोड-लीगल सुपरस्पोर्ट बाइक के रूप में पेश किया जा रहा है। कंपनी इसे आगामी 9 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च करेगी। हालांकि, भारत में इसकी एंट्री को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
Yamaha R9 की प्रमुख खासियतें?
- यामहा आर9 कंपनी की एक नई फ्लैगशिप सुपरस्पोर्ट बाइक होगी। MT-09 को 888cc वाले तीन-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 119hp की पावर और 93Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- यामाहा की मौजूदा MT-09 तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, Y-AMT और SP में उपलब्ध है। R9 को भी इन्हीं इंजन स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, इसके ट्यूनिंग और परफॉर्मेंस में कुछ बदलाव हो सकता है।
Yamaha R9 कैसा होगा डिजाइन?
यामहा आर9 के टीज़र को देखकर लगता है कि इसके हेडलैम्प का डिज़ाइन Yamaha R7 से मिलता-जुलता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस मॉडल के साथ R9M जैसी हाई-स्पेक वैरिएंट भी लॉन्च करेगी या नहीं, जैसा उसने R1 के साथ किया था।
9 अक्टूबर को Yamaha R9 का ग्लोबल डेब्यू
यामाहा ने अपनी प्रीमियम बाइक रेंज को भारत में लॉन्च करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि R9 भारत में कब उपलब्ध होगी। फिलहाल, यामाहा ने 9 अक्टूबर 2024 को इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू करने की तैयारी की है।
(मंजू कुमारी)