Logo
इस साल ऑटो मोबाइल कंपनियों ने अपनी बेहतरीन कारें मार्केट में लॉन्च की। फॉरेन कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं रहीं।

2023 Car Launched In India: साल 2023 ऑटो सेक्टर के लिए काफी दमदार रहा है। इस अवधि में कई दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने भारतीय ऑटो बाजार में कई मॉडल्स को लॉन्च किया। इसमें Maruti Jimny, Fronx, Invicto से लेकर Tata Motors की Harrier, Safari, Nexon, Nexon EV के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया। साल के आखिर में दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia Motors ने भी अपने कई मॉडल्स को भारतीय बाजार में उतारा। ऐसे में साल के खत्म होने से पहले इस साल लॉन्च हुई गाड़ियों पर नजर डाल लेते हैं। मारुति, टाटा समेत कई कंपनियों के कई मॉडल्स का इस साल डेब्यू हुआ।  

साल 2023 में लॉन्च हुई ये कार

1. Maruti Suzuki 

सबसे पहले हम बात करते हैं मारुति की। कंपनी ने कुल 5 गाड़ियां इस साल लॉन्च की। पहले जनवरी में Grand Vitara CNG और मार्च में कंपनी ने Brezza CNG को लॉन्च किया। अप्रैल में Fronx को लॉन्च किया। जून में Jimny 5-Door और आखिर में जुलाई में Invicto लॉन्च हुई। 

2. Hyundai IONIQ 5, Exter, i20 & i20 N Line 

Hyundai ने जनवरी में अपनी इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 को लॉन्च किया। इसके बाद मार्च में नई वरना आई। जुलाई में कंपनी ने एक्सटर को लॉन्च किया। सितंबर में i20 और i20 n Line का फेसलिफ्ट आया।  

3. Tata Nexon, Tata Nexon EV, Harrier, Safari

सितंबर में टाटा ने नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया। दोनों कार को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने अक्टूबर में अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया।  

4. Kia Seltos & Kia Sonet

जुलाई में किआ ने सेल्टॉस के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया। साल के जाते-जाते यानी दिसंबर में कंपनी ने सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन रोड पर उतारा, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।  

5. Honda City Facelift & Elevate

Honda ने मार्च में अपनी मिड साइज सेडान कार होंडा सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया। सितंबर में अपनी दमदार एसयूवी Elevate को भारतीय बाजार में पेश किया। 

6. MG Hector & Hector Plus, Comet EV

जनवरी में एमजी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस को लॉन्च किया। इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में दोनों कार को लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, Comet EV कार को भी लोगों ने खूब पसंद किया।  

7. Citroen C3 Aircross

करीब 10 लाख की शुरुआती कीमत के साथ कंपनी ने सितंबर में सिट्रॉयन सी-3 एयरकॉस को लॉन्च किया।  

8. Audi Q8 e-tron & Audi Q8 Sportback

ऑडी ने अगस्त में Q8 e-tron और Q8 Sportback को लॉन्च किया। दोनों कार की शुरुआती कीमत सवा करोड़ के आसपास है।  

9. BMW X7

जनवरी में बीएसडब्ल्यू ने लग्जरी एसयूवी X7 को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रुपए रखी गई।  

10. Mercedes GLE

मर्सिडीज ने नवंबर में GLE का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया। इस कार को 96.40 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया। 

5379487