भारत में इस दिन धमाल मचाएगी Lamborghini Urus SE, पलक झपकते ही पकड़ लेती है 100kmph की स्पीड

17 Jul 2024

Lamborghini ने अपनी अपकमिंग कार Urus SE को ग्लोबल बाजार में अप्रेल में लॉन्च किया था

कंपनी इस अब इस कार को हाइब्रिड पावर के साथ भारत में लॉन्च होने को तैयार है और इसकी लॉन्च डेट भी घोषणा हो गयी है

Lamborghini अपनी Urus SE को 9 अगस्त को भारत में दिल्ली में इसको लॉन्च करने वाली है

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें नया LED सिग्नेचर और पतले LED हेडलैम्प दिए गये है

वही साथ में इसके डैशबोर्ड में नए पैनल और AC वेंट और नई 12.3-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन भी आपको मिलने वाली है

Lamborghini Urus SE में कंपनी इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है

इस कार की स्पीड की बात करें तो सिर्फ और सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पकड़ सकती है

वही इसके टॉप स्पीड से 312 किमी प्रति घंटा तक जाती है

Lamborghini Urus SE की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4.18 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है