भारत में लॉन्च हुई Porsche की Panamera GTS, देखें फीचर्स और कीमत

23 Jul 2024

पॉर्शे ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में दो पैनामेरा मॉडल को लॉन्च किया है जो टर्बो एस ई-हाइब्रिड और जीटीएस है

कंपनी ने दोनों वेरिएंट में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का इस्तेमाल किया है

बात करें Porsche Panamera Turbo S E-Hybrid की टॉप स्पीड की तो ये 325km/h तक जाती है

ये कार सिर्फ 2.8 सेकंड में 100km/h की रफ्तार हासिल कर सकती है

इसको फुल चार्ज करने में 2 घंटे और 39 मिनट तक का समय लग सकता है

वही इसके पोर्श पैनामेरा GTS की रफ्तार की तो ये सिर्फ 3.6 सेकंड में 100 किमी/घंटा हासिल कर सकता है

वही इस कार की टॉप स्पीड 303 किमी/घंटा तक जाती है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टर्बो एस ई-हाइब्रिड की एंट्री भारत में नहीं हुई है वही पैनामेरा GTS की डिलीवरी इस साल के अंत में शुरू होने की संभावना है

भारत में इस कार की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 2.34 करोड़ है