Logo
Rahul Gandhi Stock Portfolio: राहुल गांधी ने बुधवार 3 अप्रैल को केरल के वायनाड से नामांकन पर्चा दाखिल किया। हलफनामे में कांग्रेस सांसद ने सालाना कमाई एक करोड़ से ज्यादा बताई है। जानें राहुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं। 

Rahul Gandhi Stock Portfolio: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया। चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी सालाना कमाई 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई है। साथ ही शेयर, गोल्ड बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश का खुलासा किया है। राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 25 कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिनके निवेश का मूल्य 4.30 करोड़ रुपए है। बता दें कि राहुल गांधी दूसरी बार वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे हैं। पिछले चुनाव में उन्हें बंपर जीत मिली थी।

इन कंपनियों पर राहुल गांधी को है भरोसा 
- राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा निवेश पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में किया है। इसमें उनके 1474 शेयर हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू 43.27 लाख रुपए है। साथ ही बजाज फाइनेंस के 551 (वैल्यू 35.89 लाख रुपए) और एशियन पेंट्स के 1231 शेयर (वैल्यू 35.29 लाख रुपए) हैं।
- इसके अलावा आईटीसी के 3039 शेयर (वैल्यू 12.96 लाख रुपए), आईसीआईसीआई बैंक के 2299 शेयर (वैल्यू 24.83 लाख रुपए) है। अन्य शेयरों में अल्काइल एमाइन्स, दीपक नाइट्राइट, डिवीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन शामिल हैं। 
- सबसे खास बात यह है कि देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की कंपनियों का कोई स्टॉक राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में शामिल नहीं है। कांग्रेस सांसद आमतौर पर दोनों उद्योगपतियों के जरिए मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं।

7 म्यूचुअल फंड्स में 3.81 करोड़ रुपए किए निवेश   
राहुल का एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के अलावा 7 म्यूचुअल फंड्स में 3.81 करोड़ रुपए निवेश है। इसके अलावा पोस्टऑफिस सेविंग, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और ज्वेलरी में 9.24 लाख रुपए इन्वेस्ट किया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में 15.27 लाख रुपए निवेशित है। PPF अकाउंट में 61.52 लाख रुपए और 4.20 लाख का गोल्ड भी उनके पास है। साथ ही उनके बैंक अकाउंट में 24 लाख रुपए और नकद सिर्फ 55 हजार रुपए हैं। 

बीते चार साल में कितनी हुई राहुल की कमाई?
राहुल गांधी बीते कई सालों से सालाना एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी की कमाई 1,02,78,680 रुपये थी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में उन्होंने1,31,04,970 करोड़ रुपए, वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 1,29,31,110 करोड़, वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 1,21,54,470 करोड़ रुपए और वित्तीय वर्ष 2018-2019 में 1,20,37,700 करोड़ रुपए की कमाई की। उनके पास 11 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अचल संपत्तियां हैं, जिसमें दिल्ली के महरौली में दो कृषि भूमि शामिल है, इसमें उनकी बहन प्रियंका गांधी का भी मालिकाना हक है। (पढ़ें पूरी खबर...)

5379487