Google AI tool Gemini: इंटरनेट की दुनिया में की नामी कंपनी गूगल ने अपना आर्टिफीशियल इंटेलिजेंट टूल जेमिनी (Gemini) की शुरुआत की है। इस पर लोग कई तरह के सवालों के जबाव खोज रहे हैं। एक यूजर ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से जुड़े सवाल पूछे तो गूगल एआई टूल से अलग-अलग प्रतिक्रिया मिलीं। जबकि इन्हीं सवालों को लेकर एआई टूल पर दूसरे नेताओं जैसे- जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रम्प के लिए उत्तर मोदी से अलग थे। इस मामले पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को संज्ञान लिया।
चन्द्रशेखर ने सोशल मीडिया पर संज्ञान लिया
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े एक सवाल पर गूगल के एआई टूल जेमिनी की प्रतिक्रिया साफतौर पर आईटी नियमों के साथ-साथ भारतीय कानून के कई प्रावधानों का उल्लंघन है। केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने गूगल जेमिनी पर पक्षपात का आरोप लगाने वाले एक पत्रकार के X पोस्ट पर संज्ञान लिया और इस मामले में कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
These are direct violations of Rule 3(1)(b) of Intermediary Rules (IT rules) of the IT act and violations of several provisions of the Criminal code. @GoogleAI @GoogleIndia @GoI_MeitY https://t.co/9Jk0flkamN
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) February 23, 2024
गूगल एआई ने पीएम मोदी पर क्या लिखा?
बता दें कि एक यूजर ने गूगल एआई टूल पर सवाल पूछा था कि क्या नरेंद्र मोदी फासिस्ट हैं? इसके बाद यही सवाल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमीर ज़ेलेंस्की के लिए भी पूछा गया। तब जेमिनी ने ट्रम्प और जेलेंस्की के बारे में सतर्कता के साथ स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अशोभनीय और भड़काऊ कमेंट किए।
This #GeminiAI from @google is not just woke, it's downright malicious @GoogleIndia. The GOI should take note. https://t.co/AHLv2Frz0D
— Sreemoy Talukdar (@sreemoytalukdar) February 22, 2024
एक पत्रकार ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
भारतीय पत्रकार ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें गूगल जेमिनी से मोदी के बारे में सवाल पूछा गया था। अब आईटी मंत्री चंद्रशेखर ने मामले में आगे की कार्रवाई का संकेत देते हुए इस पोस्ट को Google और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्रालय को मार्क कर दिया है।