HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। आज यानी शनिवार (13 जुलाई) सुबह 3 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक बैंक की ऑनलाइन सर्विस बंद रहेंगी। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के ग्राहक 13 घंटे तक बैंक से जुड़े कई कामकाज नहीं कर पाएंगे। बैंक के एप्लिकेशन से यूपीआई पेमेंट भी नहीं हो रहा है। हालांकि, कुछ काम निपटाए जा सकते हैं। इनकी लिस्ट खबर में नीचे दी गई है।
बैंक ने समय रहते ग्राहकों को किया था सूचित
बता दें कि एसडीएफसी (HDFC BANK) ने अपने सभी ग्राहकों को ईमेल, मैसेज भेजकर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पहले ही ऑनलाइन सर्विस बंद रहने क जानकारी दे दी थी। बैंक 13 जुलाई को कस्टमर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए सर्विसेज से जुड़ा सिस्टम अपग्रेड कर रहा है। बैंक ने शाम 4.30 बजे के बाद ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस दोबारा चालू करने की बात कही है।
शाम तक एचडीएफसी की ये सुविधाएं नहीं मिलेंगी?
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एचडीएफसी नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इनमें बैंक खाते से जुड़ी सर्विस, बैंक खाते में जमा, फंड ट्रांसफर-IMPS, NEFT, RTGS, पासबुक डाउनलोड, मर्चेंट पेमेंट्स सर्विस, तुरंत खासा खोजना, यूपीआई पेमेंट्स इत्यादि।