Logo
Stock Market: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार (27 जून) को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए और पहली बार निफ्टी 24 हजार के पार निकल गया।

Stock Market: इंडियन स्टॉक मार्केट में बंपर तेजी का दौर जारी है। इसका असर आज गुरुवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स पर देखने को मिला। 27 जून को बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए और पहली बार निफ्टी 24 हजार के पार निकल गया। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद गिरावट के बाद शेयर बाजार नए रिकॉर्ड ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच चुका है। 

आईटी शेयरों में जमकर हुई खरीदारी
मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स में 570 अंकों का बंपर उछाल देखने को मिला। निफ्टी इंडेक्स भी 24,000 से ऊपर निकल गया। आज आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। दिन के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स फ्लैट क्लोज हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरा है।

सेंसेक्स 79,243 पर बंद हुआ, 2240 शेयर गिरे 
शेयर बाजार क्लोज होने पर सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72% ऊपर 79,243.18 पर था और निफ्टी 175.70 अंक या 0.74% बढ़त के साथ 24,044.50 पर पहुंच गया। करीब 1128 शेयरों में बढ़त और 2240 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 93 शेयरों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ।

टॉप गेनर और लूजर कौन रहा?
अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो और एनटीपीसी निफ्टी पर शीर्ष पर रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और डिविस लैब टॉप लूजर रहे। सेक्टर की बात करें तो आईटी और पावर इंडेक्स में 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में एक फीसदी की गिरावट आई।

डॉलर के मुकाबले रुपया कहां खड़ा है?
भारतीय रुपया बुधवार के 83.57 के मुकाबले गुरुवार को 11 पैसे बढ़कर 83.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा अपने अब तक के सबसे निचले पायदान के आसपास बनी हुई है। यानी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सबसे कमजोर स्थिति में है।

5379487