Logo
Budget 2024 Live Streaming How & Where to Watch: चुनावी साल होने के चलते इस बार बजट वोट ऑन अकाउंट होगा। लोकसभा चुनाव और नई सरकार बनने के बाद जून-जुलाई में फुल बजट पेश किया जाएगा।

Budget 2024 Live Streaming How & Where to Watch: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार (1 फरवरी) को मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगी। चुनाव के कारण इस साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद जून-जुलाई में फुल बजट आएगा। बतौर वित्त मंत्री सीतारमण का यह छठा बजट है। 

Budget 2024: कब और कितने बजे पेश होगा? 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण शुरू करेंगी। बजट स्पीच का लाइव टेलिकॉस्ट डीडी न्यूज और संसद चैनल पर होगा। इसके अलावा प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) बजट को अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लाइव प्रसारित करेगा।

Budget 2024: क्या उम्मीद करें?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही साफ कर चुकी हैं कि इस बार कोई बड़ा ऐलान नहीं किया जाएगा। हालांकि, युवा, गरीब, किसानों और महिलाओं को लेकर नीतिगत फैसलों को लेकर घोषणाएं हो सकती हैं। मिडिल क्लास टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाने की मांग कर रहा है। ताकि महंगाई से लड़ाई में कुछ हद तक राहत मिल सके।  

Budget 2024: डॉक्यूमेंट की कॉपी कैसे प्राप्त करें?
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच खत्म होने के बाद बजट डॉक्यूमेंट की कॉपी ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.indiabudget.gov.in/) और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी। एंड्राइ़ड यूजर गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर ऐप स्टोर पर जाकर ऐप्लिकेशन डाउन कर सकते हैं। यहां आपको बजट भाषण की पूरी कॉपी मिल जाएगी। 

5379487