Swiggy IPO:ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy के IPO में JM Financial ने 'बाय' टैग दिया है। Swiggy की लिस्टिंग 1.3 बिलियन डॉलर की रही और इसमें JM Financial ने कंपनी को एक मजबूत 'खरीदारी' का मौका बताया है। इसके शेयर की कीमत को 470 रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जो इसके IPO प्राइस से 20% की वृद्धि का संकेत देता है। 

 Instamart से ग्रोथ की उम्मीदें
JM Financial के मुताबिक, Swiggy की Instamart सर्विस में बड़ा ग्रोथ पोटेंशियल है। कंपनी के Instamart बिजनेस में तेजी से विकास की उम्मीद जताई जा रही है, जो भविष्य में Swiggy के मुख्य फूड डिलीवरी बिजनेस के बराबर बन सकता है। कंपनी ने Instamart को भारतीय उपभोक्ता बाजार में एक मजबूत दांव के रूप में देखा है। 

शेयर की प्राइस में आई बढ़ोतरी
Swiggy के IPO लॉन्च के बाद इसके शेयरों की कीमत में 8% का प्रीमियम दिखा। लॉन्च के पहले दिन ही शेयर ने 390 रुपये से बढ़कर 448 रुपये तक की ऊंचाई हासिल की, जो लगभग 15% की बढ़त को दर्शाता है। इस प्रदर्शन ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है और भविष्य में कंपनी के शेयर प्राइस में और बढ़ोतरी की संभावना है।

प्रतिस्पर्धा में मजबूत Swiggy
हालांकि Swiggy को Zomato से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, लेकिन JM Financial के मुताबिक, यह अब भी भारतीय बाजार का एक प्रमुख हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। बाजार में मौजूदा दोहरी संरचना (duopoly structure) और मजबूत ऑपरेटिंग लिवरेज के चलते Swiggy के शेयर की कीमत में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। 

स्विग्गी की बैलेंस शीट में मजबूती
IPO के बाद Swiggy की बैलेंस शीट मजबूत हुई है, जिससे कंपनी को प्रतिस्पर्धी दबावों का सामना करने में सहायता मिलेगी। JM Financial ने कहा कि Instamart में आत्मनिर्भरता की संभावना बढ़ी है और भविष्य में इसमें ऑपरेटिंग लिवरेज भी देखने को मिलेगा। इसके चलते Swiggy को अपने सभी सेगमेंट्स में लाभ की संभावना है। 

Macquarie की निगेटिव रेटिंग (Zomato vs Swiggy)
दूसरी ओर, Macquarie ने Swiggy पर 'अंडरपरफॉर्म' टैग के साथ 325 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। Macquarie के अनुसार, Swiggy में ग्रोथ पोटेंशियल तो है, लेकिन इसे मुनाफे की ओर ले जाना एक चुनौतीपूर्ण रास्ता हो सकता है। उन्होंने Swiggy के Instamart बिजनेस में अधिक लाभदायक होने की अनिश्चितता जताई है।