Logo

About

हिंदी पत्रकारिता में लगभग 12 वर्षों से सक्रिय गौरव प्रियंकर हरिभूमि में सीनियर चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बेंगलूरु विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेने के बाद कर्नाटक से प्रकाशित दक्षिण भारत राष्ट्रमत से बतौर ट्रेनी रिपोर्टर अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने राजस्थान पत्रिका बेंगलूरु शाखा के संपादकीय विभाग में साइंस एंड एजूकेशन, रेलवे और सोशल बीट के लिए रिपोटिंग की। इन्होंने दैनिक भास्कर (डीबी  डिजिटल) में नेशनल डेस्क, इंटरनेशनल डेस्क, ईओडी डेस्क पर विभिन्न भूमिकाएं निभाई। इसके साथ ही इन्होंने चेन्नई से पक्रािशत सिटी टाइम्स में बतौर ब्यूरो चीफ अपनी सेवाएं दी हैं।

Posts by

5379487