LPG Price Cut: बजट पेश होने से पहले ही आम जनता के लिए राहत की खबर आ गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार (1 फरवरी) से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। इससे दिल्ली में इसका दाम 7 रुपए कम होकर 1797 रुपए हो गया है। वहीं, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे आम उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।

देश के इन शहरों में कम हुए दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी नई दरों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो का गैस सिलेंडर अब 1797 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में यह 1911 रुपए से घटकर 1907 रुपए हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 1756 रुपए से कम होकर 1749.50 रुपए हो गई है। वहीं, चेन्नई में यह अब 1959.50 रुपए में उपलब्ध होगा, जो पहले 1966 रुपए का था। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायों को थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल ज्यादातर दुकानदान और होटल वाले करते हैं।

इस साल दूसरी बार कम हुए दाम
इस साल दूसरी बार ए साल 2025 की शुरुआत में ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। 1 जनवरी 2025 को कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 14 से 16 रुपए तक की कमी की थी। इससे पहले, दिसंबर 2024 में सिलेंडर के दामों में भारी इजाफा हुआ था, जिससे उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ गया था। हालांकि, इस बार की गई कटौती मामूली है, लेकिन इससे छोटे व्यवसायों और रेस्तरां मालिकों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

यहां देखें प्रमुख शहरों में कहां कितनी कम हुई कीमत:

शहर  पहले की कीमत (रुपए) नई कीमत (रुपए) कमी (रुपए)
दिल्ली    1804  1797  7
कोलकाता  1911 1907 4
मुंबई  1756 1749.50  6.50
चेन्नई 1966 1959.50 6.50

 घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती नहीं
जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया गया है, वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए में मिल रहा है। यह कीमतें 1 अगस्त 2024 के बाद से स्थिर बनी हुई हैं। घरेलू उपभोक्ता उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार या तेल कंपनियां जल्द ही उनके लिए भी राहत की घोषणा करेंगी।

बजट में मिल सकती है और राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। आम जनता को उम्मीद है कि सरकार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में और कटौती का ऐलान कर सकती है। हाल के महीनों में घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत नहीं मिली है। ऐसे में बजट 2025 में सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है, जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी या अन्य रियायतों की घोषणा कर सकती है।