Logo
Realme Smartphone: रिलयमी 30 टेक्नोलॉजी पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ने और भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। इससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Realme Smartphone: भारत में टेलीकॉम सेक्टर, इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में 14.86 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई। हालांकि, इसमें सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट आई है। भारत से स्मार्टफोन दूसरे देश में एक्सपोर्ट हो रहा है, जो देश की अर्थव्यस्था के लिए सकारात्मक संकेत हैं। दूसरी ओर, भारत के स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज कंपनियों का भी दबदबा बना हुआ है। चीन की स्मार्टफोन मैन्यूफ्रेक्चरिंग कंपनी रियलमी (Realme) ने दावा किया है कि उसने सिर्फ 5 साल के अंदर भारत में 10 करोड़ स्मार्टफोन बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। 

5G स्मार्टफोन को लेकर क्या है रियलमी का प्लान
न्यूज एसेंसी के मुताबिक, Realme के वाइस प्रेसिडेंट चेस शू ने कहा कि हम 2024 में स्मार्टफोन की बिक्री को बढ़ाने का और ज्यादा प्रयास करेंगे। इसके लिए हैंडसेट में यूटिलिटी फीचर्स, फोटोग्राफी और डिजायन को आकर्षक बनाने पर फोकस है। फिलहाल रियलमी स्मार्टफोन तीन सीरीज के साथ भारतीय बाजार में अपनी पैठ मजबूत कर रहा है। ये स्मार्टफोन किफायती होने के साथ अपनी क्वालिटी, डिजाइन और टेक्नोलॉजी के कारण यूजर्स की पसंद बने हुए हैं। हम ग्राहकों की 5जी की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। 

यूथ और टीन एजर्स की जरूरतों पर Realme का फोकस   
2024 की स्ट्रैटजी को लेकर शू ने कहा कि नए साल में कंपनी ब्रांडिंग बेहतर करने पर भी जोर दे रही है। हमारा टारगेट खास तौर पर यूथ और टीन एजर्स यूजर्स की जरूरतों और प्रायोरिटी को पूरा करना है। नई तकनीक से लैस स्मार्टफोन और ब्रांडिंग स्ट्रैटजी से कंपनी भारतीय बाजार में अपनी अलग उपस्थिति दर्ज कराएगी। रिलयमी 30 टेक्नोलॉजी पार्टनर्स से सहयोग और रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। 

भारत में 13 हजार नौकरियों के अवसर देगी Realme 
रियलमी का हेडक्वार्टर चीन के शेनजेन शहर में है। कंपनी ने कस्टमर्स का रुख जानने के लिए बीते साल भारत में एक R&D सेंटर की शुरुआत की थी। यह सेंटर केवल गैजेट और उपकरण नहीं बना रहा है, बल्कि बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम तैयार कर रहा है। यह भारत में 13 हजार नौकरियों के अवसर लेकर आएगा। साथ ही इससे ‘मेक इन इंडिया’ इनीशिएटिव को भी सपोर्ट मिलेगी। बता दें कि भारत में साल 2021 तक 1.2 अरब मोबाइल फोन यूजर थे। इनमें से 75 करोड़ के पास स्मार्टफोन था।

5379487