Logo
Stock market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति नीति के चलते सोमवार को स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 4,000 और निफ्टी 1,000 गिर गया। 10 सेकंड में ही ही निवेशकों के 20 लाख करोड़ डूब गए।  

Stock market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। सोमवार को एशिया के बाजारों में भारी बिकवाली का दवाब देखने को मिला। इसके चलते भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स करीब 4,000 अंक नीचे खुला, जो पिछले कारोबारी सत्र से 3.5% से भी कम है। निफ्टी में सुबह 1,000 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। बाजार 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। देखते ही देखते 10 सेकंड में निवेशकों के 20 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। 

एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को वैश्विक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने का सुझाव दिया है। कहा, हमे देखना होगा कि यूरोपीय यूनियन (ईयू) सहित अन्य देश अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में क्या करते हैं? मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह के मुताबिक, सोमवार को शेयर बाजार में जो 4 प्रतिशत की गिरावट आई है, उसका मुख्य कारण अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में चीन द्वारा लगाए गए 34 प्रतिशत टैरिफ माने जा रहे हैं। 

स्टॉक मार्केट अब कैसा रहेगा? 
सुनील शाह ने बताया कि टैरिफ से किसी देश को फायदा नहीं होने वाला। यही कारण है कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है। स्टॉक मार्केट की परफारमेंस अब यूरोपीय यूनियन (ईयू) सहित अन्य देशों के एक्शन पर निर्भर करेगी। 

वैश्विक मंदी और महंगाई का खतरा
अर्थशास्त्री पंकज जयसवाल ने की मानें तो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार दुनिया रिसेट मोड पर है। भारत सहित विश्वभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट है। ट्रेड वार के कारण वैश्विक मंदी और महंगाई का खतरा बढ़ गया है। अमेरिका पर सर्वाधिक असर पड़ने वाला है। 

दुनियाभर के स्टॉक मार्केट गिरे 

  • ट्रेड वार से भारतीय शेयर बाजार भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। सोमवार को सेंसेक्स 4000 अंक और निफ़्टी 1000 अंक लुढ़का गया।
  • एशिया के अधिकांश शेयर बाजारों में बिकवाली दबाव में है। टोक्यो, शंघाई, बैंकॉक, सियोल और हांगकांग शेयर बाजार में 11 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। 
  • अमेरिका में डाओ 5.50 प्रतिशत और टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक लगभग 5.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

क्रूड की कीमतें 2.69 गिरीं
दुनियाभर में जारी ट्रेड वार से क्रूड आयल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड 2.67 प्रतिशत गिरकर 63.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 2.69 प्रतिशत गिरकर 60.31 डॉलर प्रति बैरल है।

यह भी पढ़ें: वैश्विक मंदी की आशंका के बीच भारतीय शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 4.09% और निफ्टी 3.82 प्रतिशत गिरा 

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ नीतियों का किया बचाव 

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बीच अपनी टैरिफ नीतियों का बचाव किया है। कहा, कई देशो के नेता रेसिप्रोकल टैरिफ पर समझौते के लिए बेताब हैं। 
  • ट्रंप ने बाजार में उतार-चढ़ाव का जिक्र करते हुए कहा, कभी-कभी सख्त कदम उठाने पड़ते हैं। उन्होंने यह मानने से इनकार किया है कि दीर्घकालिक व्यापार असंतुलन ठीक करने के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ जरूरी दवा है।
  • ट्रंप प्रशासन ने आक्रामक टैरिफ रणनीति से पीछे हटने को तैयार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, बाजारों का क्या होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन हमारा देश मज़बूत है।
5379487