Logo
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 200 अंकों की बढ़त के साथ 71,648 पर खुला और 71,851 के शिखर पर पहुंच गया था। लेकिन अंतिम डेढ़ घंटे में प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो गई।

Stock Market Latest Updates: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव सिग्नल के बीच भारतीय शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बुधवार को दलाल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स (Nifty और Sensex) ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार में शॉर्प सेल देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स करीब 1404 अंक टूट गया। इंट्राडे में इसने 71,910 का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं निफ्टी भी 303 प्वाइंट टूटकर 21,150 पर क्लोज हुआ। निफ्टी 50 में से सिर्फ 4 शेयर हरे निशान में बंद हुए।

निफ्टी पीएसयू बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। बैंक निफ्टी 425 अंक टूटकर 47,445 पर आ गया। ऑटो, कैपीटल गुड्स, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस, पॉवर और रिएलिटी समेत लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में आ गए। यूएस फेड बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते यूएस मार्केट में रिकॉर्ड तेजी रही थी। आज इंडियन मार्केट की शुरुआत भी ऊपर हुई, लेकिन अचानक प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो गई। 

DOMS को 77% से ज्यादा लिस्टिंग गेन
इस बीच, दलाल स्ट्रीट में DOMS और इंडिया शेल्टर होम के शेयरों की शानदार एंट्री हुई। दोनों आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। DOMS को 77 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला, जो 79 फीसदी तक पहुंच गया। शेयर बेस प्राइज से 610 रुपए ऊपर 1400 रुपए पर लिस्ट हुआ।

Top 5 Gainers:
ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे। निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ 5 ही फायदे में रहे।

Top 5 Loosers:
अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेस, यूपीएल, टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे। इनमें 4.25 से 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

5379487