Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने तीन दिन तक गिरावट और मुनाफावसूली के बाद शुक्रवार को रिबाउंड किया। हफ्ते के आखिरी दिन आज यानी शुक्रवार (19 जनवरी) को शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) Sensex शुरुआती कारोबार में 600 अंक उछलकर 71,786 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) Nifty 148 अंक चढ़कर 21,600 पर ओपन हुआ। आज ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर सेक्टर में 1 से 2 फीसदी की तेजी रही।
ओएनजीसी 3.64% के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा। जबकि, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और एसबीआई लाइफ के शेयरों में 2.50 से 3 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक में 3.21 फीसदी की गिरावट रही, यह शेयर निफ्टी का टॉप लूजर रहा। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, डिविसलैब, अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेस निशान में बंद हुए। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई।
Nifty सेंसेक्स समेत सभी इंडेक्स ग्रीन
आज Sensex अपने पिछले बंद भाव 71,186.86 अंक से 600 अंक ऊपर 71,786.74 पर ओपन हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद 496 अंक की बढ़त के साथ 71,683 पर क्लोज हुआ। निफ्टी भी 160 अंक ऊपर 21622 के स्तर पर बंद हुआ।
बढ़त के बाद HDFC Bank में मामूली ब्रिकी
पिछले तीन दिन से लुढ़क रहे प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के सबसे बड़े शेयर HDFC बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त नजर आई। हालांकि, यह शेयर कारोबार खत्म होते हुए 1.04 प्रतिशत या 15.50 रुपये नीचे 1470 पर पर क्लोज हुआ। सुबह एचडीएफसी 1510 रुपए पर ओपन हुआ था।
इंटरनेशनल मार्केट का हाल?
अमेरिकी बाजार में गुरुवार रात आईटी शेयरों में तेजी रही। नैस्डैक 1.35 प्रतिशत बढ़ा। डॉव और एसएंडपी 500 में भी तेजी दर्ज की गई। इससे एशियाई बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमा। निक्केई 1.5%, कोस्पी और एएसएक्स 1% तक ऊपर हैं। जबकि हैंगसेंग 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
3 दिन से लगातार फिसल रहा था बाजार
शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक लुढ़का। HDFC बैंक में लगातार बिकवाली से निफ्टी और बैंक शेयरों में भी फिसलन देखी गई।