Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है। स्विगी आईपीओ आम निवेशकों के लिए 6 से 8 नवंबर तक ओपन किया गया है, शुक्रवार को आईपीओ के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। स्विगी आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पांस मिला है और आज तीसरे दिन तक यह 79% सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्कट प्रीमियम (GMP) 2 रुपए पर है और स्विगी आईपीओ को शानदार लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान है।
स्विगी आईपीओ को मिला इतना सब्सक्रिप्शन
Swiggy के IPO को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 0.46 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 0.16 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) ने 0.91 गुना सब्सक्राइब किया है। कंपनी स्टॉफ के लिए रिजर्व हिस्से को 1.26 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। स्विगी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर 13 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।
आईपीओ से 11,327 करोड़ जुटाने का टारगेट
स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपए प्रति शेयर है। लॉट साइज 38 शेयर है। कंपनी ने आईपीओ से 11,327.43 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट रखा है। इसमें 4499 करोड़ रुपए का हिस्सा नए इश्यू के जरिए आएगा, जिसका इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग, बिजनेस प्रमोशन और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। बाकी 6828.43 करोड़ रुपए का हिस्सा ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा।
जानें क्या है स्विगी आईपीओ का जीएमपी?
Swiggy का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दो रुपए पर है, जिससे इसके 392 रुपए पर लिस्टिंग प्राइस का अनुमान लगाया जा रहा है, जो ऊपरी प्राइस बैंड से थोड़ा ज्यादा है। अपर प्राइस बैंड के अनुसार, स्विगी की बाजार में अनुमानित वैल्यूएशन 95 हजार करोड़ रुपए है, जो इसके प्रतिद्वंद्वी Zomato के 2.25 लाख करोड़ रुपए के मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन से बहुत कम है।
ब्रोकरेज हाउस ने क्या जताई है उम्मीद?
Anand Rathi जैसे ब्रोकरेज हाउस ने Swiggy IPO को 'लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्विगी की प्राइसिंग ठीक है और क्विक कॉमर्स सेक्टर में इसके विकास की संभावनाएं मजबूत हैं।