Elon Musk-Giorgia Meloni: मशहूर अमेरिकी उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ डेटिंग की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। इंटरनेट यूजर्स दोनों को एक "परफेक्ट कपल" बताकर दावा कर रहे थे कि मस्क और मेलोनी के बीच कुछ चल रहा है। यह अफवाहें तब उड़ीं जब मस्क ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान आयोजित एक अवॉर्ड सेरेमनी में मेलोनी की खुलेआम तारीफ की थी। इस के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगने लगीं।
रिश्ते की अटकलों पर सामने आए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों के रिश्ते पर अटकलें लगाते हुए मजेदार टिप्पणियां कीं, जैसे- "मैं इन दोनों को एक साथ देखकर बेहद खुश हूं" और "यह वही पावर कपल है जिसे मैं देखना चाहता हूं।" कुछ ने यहां तक कहा, "यह सच्चा प्यार है।" एक यूजर ने लिखा, "मैं भी किसी ऐसे इंसान को ढूंढना चाहता हूं, जो मुझे वैसे ही देखे जैसे मेलोनी मस्क को देखती हैं।" हालांकि, मस्क ने बुधवार को इन अफवाहों को खारिज करते हुए X (पहले ट्विटर) पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें पूछा गया था कि क्या वे और मेलोनी "डेट" कर रहे हैं। मस्क ने साफ तौर पर लिखा, "डेटिंग नहीं कर रहे हैं"।
That would had been a very nice romantic date photo Boss! Minus the bodyguard in the background getting in your way. Boss her net worth is like 30 million! Very impressive for politicians! She made a positive impression on Maye too! I notice when you were making your speech… pic.twitter.com/Uq8JYXqTkD
— 𝕩Simon Wu (@sisisimon) September 25, 2024
यह पहली बार नहीं है जब मस्क और मेलोनी को इंटरनेट पर जोड़ा गया है। पिछले साल दिसंबर में भी ऐसी अफवाहें फैली थीं, जब मस्क ने रोम में एक डिप्लोमैटिक सेरेमनी में शामिल होने के लिए मेलोनी का आमंत्रण स्वीकार किया था।
PM मेलोनी की तारीफ में क्या बोले एलन मस्क?
एलन मस्क ने मेलोनी को अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल सिटिजन अवॉर्ड से सम्मानित किया और उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि मेलोनी अंदर से जितनी सुंदर हैं, उतनी ही बाहर से भी हैं। उन्होंने कहा, "वह ईमानदार, सच्ची और प्रामाणिक हैं, और ऐसा हर राजनेता के बारे में नहीं कहा जा सकता।" मेलोनी को यह पुरस्कार यूरोपीय संघ के प्रति उनके मजबूत समर्थन और इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के लिए दिया गया।
मई-जून में सामने आए थे #Melodi मीम्स
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच भी सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हुए थे, जिसमें दोनों नेताओं के बीच मजाकिया रोमांस दिखाया गया था। खासकर G20 समिट के दौरान #Melodi हैशटैग खूब चर्चा में रहा था। पिछले साल दिसंबर में COP28 समिट के दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट की थी और उसमें #Melodi का इस्तेमाल किया था। इसी साल जून में भी मेलोनी ने मोदी के साथ एक तस्वीर साझा की थी।