Logo
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट आईपीओ में 102.56 करोड़ के शेयरों की बिक्री का ऑफर है। कंपनी ने ₹74 से ₹78 प्रति शेयर की दर से बुक-बिल्ट इश्यू से ₹8 हजार करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट रखा है।

Vishal Mega Mart IPO: भारत की प्रमुख रिटेल चेन विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ बुधवार (11 दिसंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 13 दिसंबर तक पैसा लगा सकेंगे। कंपनी का उद्देश्य ₹8,000 करोड़ तक जुटाना है। यह आईपीओ बुक-बिल्ट इश्यू फॉर्मेट में लॉन्च होगा। शेयर का प्राइस बैंड ₹74 से ₹78 प्रति शेयर तय किया गया है। 

18 दिसंबर को शेयर मार्केट में होगा लिस्ट
विशाल मेगा मार्ट के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। विशाल मेगा मार्ट के शेयर 18 दिसंबर 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे।

Kedaara Capital और Partners Group द्वारा समर्थित विशाग मेगा मार्ट, जो भारत की एक प्रमुख फैशन-लेड हाइपरमार्केट चेन है। विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी। 

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लॉन्च से पहले ₹12-₹15 प्रति शेयर के आसपास ट्रेंड कर रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों को संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

अधिकतम 13 लॉट पर कर सकते हैं रिटेल इनवेस्टर्स
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। IPO की एक लॉट में 190 शेयर हैं यानी, एक लॉट के लिए रिटेल इनवेस्टर्स को 14,820 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।

Vishal Mega Mart IPO में कितना हिस्सा रिजर्व
इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। 

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ बड़े IPO में से एक
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ कंप्लीट ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम कंपनी को नहीं मिलेगी। विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ, इस साल आए बड़े IPO में से एक होगा। इससे पहले, हुंडई मोटर इंडिया का 27000 करोड़ रुपये, स्विगी का 11000 करोड़ रुपये से ज्यादा का और NTPC ग्रीन एनर्जी का 10000 करोड़ रुपये का आईपीओ आया है।

5379487