Logo
What is Daily UPI Transaction Limit: नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (NPCI) ने एजुकेशन इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल में ऑनलाइन भुगतान की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक की है। इसका फायदा नए साल से यूजर्स को मिलने लगा है।

What is Daily UPI Transaction Limit: आपके यूपीआई पेमेंट (UPI Payments) की लिमिट क्या है? यह सवाल हर ऑनलाइन यूजर के मन में जरूर आता है। या जब किसी को बड़ा पेमेंट करना है तो हमें यूपीआई लिमिट का पता चलता है। देश के डिजिटल पेमेंट क्षेत्र में यूपीआई बड़ी क्रांति लेकर आया है। पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन (यूपीआई पेमेंट) की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि यूपीआई के जरिए एक दिन में कितने रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं?

एक दिन में लिमिट से ज्यादा रुपए नहीं भेज सकते
आज भारत में अधिकतर लोग लेनदेन के लिए यूपीआई का सहारा ले रहे हैं। दुनिया श्रीलंका, यूएई, फ्रांस जैसे कई अन्य देशों में भी यूजर इंडियन यूपीआई का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। देश में यूपीआई पेमेंट्स को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। अभी आम यूजर्स को यूपीआई के जरिए 24 घंटे में सिर्फ 1 लाख रुपए ट्रांसफर करने की छूट है। अगर आपको ज्यादा रकम भेजनी है तो यह (UPI Payment Limit) 24 घंटे बाद ही खुलेगी। 

यूपीआई के लिए इन ऐप्स का सहारा ले रहा यूजर्स
फिलहाल, कई लोग यूपीआई के जरिए लेनदेन के लिए गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे, फ्लिफ कार्ट जैसी सर्विस प्रोवाइडर ऐप का यूज करते हैं। बता दें कि अगर आप अमेजन पे और फोन पे पर रजिस्ट्रेशन करते हैं। इस स्थिति में आप रजिस्ट्रेशन के पहले 24 घंटे में सिर्फ 5 हजार रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। अकाउंट्स वेरिफिकेशन के बाद यह लिमिट एक लाख रुपए हो जाएगी।  

इन दो जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट की लिमिट ज्यादा
केंद्र सरकार की तरफ से ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को नए साल में बड़ा तोहफा मिला था। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अस्पताल और एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए यूपीआई पेमेंट लिमिट को 5 लाख रुपए तक बढ़ा दिया। अब वेरिफाइड मर्चेंट के लिए 5 लाख तक की पेमेंट लिमिट 10 जनवरी से लागू हो चुकी है।

भारत UPI पेमेंट के मामले में दुनिया में अव्वल 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में UPI पेमेंट करने के मामले में भारत ने 100 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया। बीते एक साल में करीब 118 बिलियन का यूपीआई पेमेंट हुआ। यह पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी अधिक है। 

5379487