Logo
Assam Board HS Result 2024: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज, 9 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Assam Board HS Result 2024: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज, 9 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे, छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल 12वीं में कुल 88.64 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  

इतने छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
एचएस परीक्षा के लिए कुल 273908 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 242794 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में 88.24 प्रतिशत, साइस स्ट्रीम में कुल 90.29 प्रतिशत, कॉमर्स में 88.28 प्रतिशत वोकेशनल स्ट्रीम में छात्र पास हुए हैं। बता दें, अमस बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। 

ऐसे करें चेक

  • उम्मीदवार को असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद  Assam Board HS Result 2024 के लिंक पर क्लिक कर दें। 
  • अब उम्मीदवार को रोल नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद सबमिट कर दें। 
  • आप का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  •  चेक करके प्रिंट निकाल कर रख लें। 

बीते साल इस डेट को जारी हुआ था रिजल्ट 
बता दें, पिछले साल असम बोर्ड एचएस का रिजल्ट 6 जून को जारी कर दिया गया था। असम एचएस आर्ट्स में पास प्रतिशत पिछले साल 70.12 प्रतिशत था, जबकि विज्ञान और वाणिज्य में 84.96 प्रतिशत और 79.57 प्रतिशत था। 2023 में अमस बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 84.96 प्रतिशत था। कॉमर्स का 79.57 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम का 70.12 प्रतिशत दर्ज हुआ था। 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 46,383 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 39,405 पास हुए थे. वहीं 2022 में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 92.19 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम का 83.48 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम का 87.26 प्रतिशत रहा है। 

5379487