Bihar BEd CET Counselling 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) ने बिहार बैचलर इन एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (बीएड सीईटी) का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in . पर जाकर बिहार बीएड सीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
बता दें, दो वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के इच्छुक आवेदकों को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। वही उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिन्होंने परीक्षा पास की है। योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई तक बिहार बीएड सीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की शुल्क
उम्मीदवारों को बिहार बी.एड. सीईटी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन और कॉलेज की अग्रिम फीस के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अनारक्षित श्रेणी के लिए बिहार बीएड काउंसलिंग शुल्क 1,000 रुपये, बिहार बीएड काउंसलिंग शुल्क SC/ST वर्ग के लिए: 500 रुपये, EBC/BC/Women/EWS/अन्य के लिए बिहार बीएड काउंसलिंग शुल्क 750 रुपये जमा करना होगा।
अगला चरण सीट आवंटन
चॉइस फिलिंग होने के बाद, रैंक के आधार पर सीट आवंटन होगा। उम्मीदवार डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करके अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 25 जून, 2024 को हुई थी। 2 घंटे का समय दिया गया था।