Bihar Board 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव किया हैं। बोर्ड ने कहा कि मुंगेर, बेगूसराय, भोजपुर, सीवान, मधेपुरा और गोपालगंज जिले के 35 परीक्षा केंद्रों को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है। इन जिलों के केंद्रों के परीक्षार्थियों का नया एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया
नया एडमिट कार्ड जारी
इसके साथ ही पहले से जारी एडमिट कार्ड को रद्द कर दिया गया। समिति ने कहा कि स्टूडेंट्स के संशोधित एडमिट कार्ड जारी हुए हैं वे अपने विद्यालय जाकर नया एडमिट कार्ड ले लेंगे। इसे हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त करना होगा।
दो शिफ्ट में होगी मैट्रिक परीक्षा
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 से 23 फरवरी आयोजित होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।