Bihar Board Model Papers 2025: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने वर्ष 2025 की मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं के लिए सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। यह मॉडल पेपर छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। छात्र इन पेपर को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए विषयवार मॉडल पेपर उपलब्ध
बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के छात्रों के लिए कक्षा 12वीं के साथ-साथ 10वीं के भी सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी किए हैं। यह पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हैं, जिन्हें छात्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
और भी पढ़ें:- Bihar NEET PG Counselling: बिहार नीट पीजी राउंड-2 का जारी हुआ शेड्यूल, ऐसे करें चेक
परीक्षा पैटर्न और समय अवधि
बिहार बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय 3 घंटे 15 मिनट होगा, जिसमें से 15 मिनट प्रश्न पढ़ने के लिए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
जल्द जारी होगी डेटशीट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते बिहार बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल की घोषणा की जा सकती है। पिछले साल 4 दिसंबर, 2023 को बोर्ड की तरफ से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है बोर्ड अब किसी भी समय डेटशीट जारी कर सकता है।
और भी पढ़ें:- SSC CGL 2024: टियर 1 का रिजल्ट आउट, जानें टियर 2 एग्जाम की डेट और कटऑफ
डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स
- आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- अब "मॉडल पेपर" सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद कक्षा और विषय का चयन करें।
- पीडीएफ डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।