Logo
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 के 8वें एपिसोड में मंगलवार (18 फरवरी) को CBSE, आईसीएसई, यूपीएससी, सीएलएटी और जेईई के टॉपर्स ने अनुभव साझा कर बोर्ड एक्जाम में शामिल हो रहे छात्रों को सफलता के टिप्स दिए। 

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 का आखिरी एपिसोड मंगलवार (18 फरवरी) को प्रसारित किया गया। PPC के 8वें संस्करण में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपीएससी सिविल सेवा, सीएलएटी और आईआईटी-जेईई के टॉपर्स स्टूडेंट्स ने अनुभव साझा किए। साथ ही अन्य छात्रों को सफलता के लिए जरूरी टिप्स दिए। 

परीक्षा के पर चर्चा 2025 के 8वें एपिसोड में आईएससी टॉपर शुचिस्मिता अधिकारी, मणिपुर विवि से एमबीबीएस स्नातक बी निष्ठा, आईआईटी दिल्ली के टॉपर आशीष वर्मा, सीबीएसई टॉपर राधिका सिंघल, जेईई एडवांस्ड टॉपर, वाविलाला चिदविलास रेड्डी, सीएलएटी टॉपर जय बोहरा, एनडीए टॉपर अरमानप्रीत सिंह और यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर शामिल हुईं। सभी ने छात्रों से अपने सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि एक्जाम से पहले आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करें। 

प्राथमिकता तय करें और फ़्लोचार्ट-पॉइंट्स बनाएं
बी निष्ठा ने बताया कि परीक्षा से पहले कैसे दबाव और तनाव महसूस होता है और उससे कैसे निपटें। कहा, सबसे पहला तनाव सिलेबस को लेकर होता है। हमें क्या और कब तक पढ़ना है, यह तय करना थोड़ा मुश्किल होता है। प्राथमिकता और समय-समय पर उसमें बदलाव जरूरी है। बी निष्ठा ने कहा, नोट्स बनाना मुझे कभी फायदेमंद नहीं लगा। इसलिए मैंने फ़्लोचार्ट और छोटे पॉइंट्स बनाए, जो अपेक्षाकृत ज्यादा मददगार लगे। हर छात्र की तैयारी का तरीका अलग होता है। 

परीक्षा से डरें नहीं, डटकर मुकाबला करें
यूपीएससी टॉपर इशिता ने परीक्षाओं से जुड़ी तनाव और डर के बारे में बताया। कहा, हम जब भी परीक्षा के बारे में सोचते हैं, तो डर महसूस होने लगता है। लेकिन इस डर से बाहर निकलने की जरूरत है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने से उनकी पढ़ाई के प्रति सोच में बदलाव आएगा। 

 

5379487