Logo
BSEB Sakshamta Pariksha Result: बिहार बोर्ड ने पहले चरण की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बीएसईबी(BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Bihar BSEB Sakshamta Pariksha Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार की देर शाम पहले चरण की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। समिति ने प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से पांच के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया है। सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,48,845 शिक्षकों में से 1,39,010 उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षक अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Bihar Sakshamta Result 2024

पहले चरण में 93.39% शिक्षक पास
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा के लिए योग्यता परीक्षा (कक्षा 1 से 5वीं क्लास) 29 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.39% रहा है। वहीं 9,835 शिक्षक फेल हो गए हैं। 

सब्जेक्ट वाइज सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट

विषय परीक्षा में उपस्थित हुए शिक्षक पास हुए शिक्षक पास प्रतिशत
हिंदी 1,29,439 1,22,347 94.52%
उर्दू  19,317 16,575 85.81%
बांग्ला 89 88 98.88%

फेल हुए 9,835 शिक्षकों का क्या होगा?
बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार पहले चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा में फेल हुए शिक्षक को स्पेशल टीचर का दर्जा पाने के लिए एक- दो नहीं बल्कि पांच मौके दिए जाएंगे। वे पांच सक्षमता परीक्षा में से एक में पास होकर यह दर्जा हासिल कर सकते हैं।

यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका(How to check Bihar Sakshamta Result 2024)

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।
  • होम पेज पर 'Result' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • बिहार सक्षमता परीक्षा रिजल्ट खुल जाएगा। 
  • आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें। 
5379487