CBSE Board Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले दिशानिर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है। बता दें,बोर्ड 1 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक cbse practical exam 2025 आयोजित करेगा। छात्रों के अंक अपलोड करने के निर्देश जारी किया है, बोर्ड ने स्कूलों से कहा कि वे exam date से ही सभी प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंक एक साथ अपलोड करें।
कक्षा10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए निर्देश जारी
CBSE कक्षा 10 के लिए बोर्ड द्वारा कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं होगा । इसके अलावा, बोर्ड कक्षा 10 के लिए practical answer sheets भी उपलब्ध नहीं कराएगा। स्कूलों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं खुद करनी होंगी।practical exams, प्रोजेक्ट या आंतरिक मूल्यांकन पूरा होने के बाद छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं क्षेत्रीय कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ें - CSIR NET Notification 2024: सीएसआईआर नेट 2024 दिसंबर नोटिफिकेशन कब होगा जारी; जानें लेटेस्ट अपडेट
कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए निर्देश जारी
- सीबीएसई प्रत्येक स्कूल में practical exams और project evaluation के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा।
- स्कूल प्राधिकारियों को स्थानीय स्तर पर Practical Examination/Project Evaluation के लिए बाहरी परीक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था करने का अधिकार नहीं है।
- CBSE Practical परीक्षाओं की निगरानी के लिए स्कूलों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर सकता है।
- स्कूल को ऐसे सभी विषयों में पर्याप्त अनुभव और विशेषज्ञता वाले एक internal examiner की नियुक्ति करनी होगी।
- स्कूल के प्रिंसिपल या प्रमुख को practical examinations के लिए laboratory तैयार करवानी होगी।
- बाहरी परीक्षकों को परीक्षा के दिन से कम से कम एक दिन पहले स्कूल की प्रयोगशाला का दौरा करना होगा ताकि उचित और पर्याप्त उपकरण, उपकरण, रसायन या अन्य आवश्यक सामग्री और अन्य सभी व्यवस्थाएं आदि की उपलब्धता कराई जा सके।