Chandigarh NMMS Result 2023 Out: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने चंडीगढ़ में नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार चंडीगढ़ में नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट scertchd.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, कुल 85 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इसकी परीक्षा 5 नवंबर, 2023 को केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस भर्ती परीक्षा दो अलग-अलग पेपर आयोजित हुए थे। पहले मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) हुआ था। इसके बाद स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) परीक्षा में उम्मीदवारों को शामिल किया गया था। ये पेपर कुल 180 अंक थे। प्रत्येक पेपर में 90 प्रश्न पूंछे गए थे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था।
इन्हें मिलेगी छात्रवृति
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। वहीं, एससी, एसटी के लिए 32% सुरक्षित करना आवश्यक है। छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं तक हर साल 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scertchd.edu.in पर जाना होगा।
अब घोषणा टैब पर क्लिक करके परिणाम चुनें
"Result of National Means cum Merit Scholarship Scheme Exam Result-2023" पर जाकर क्लिक कर दें।
अब चयनित छात्रों की सूची पर जाकर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी।
पीडीएफ डाउनलोड करें अपने पास रख लें।