Logo
Chhattisgarh Board: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं इम्प्रूवमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 24 जुलाई से 8 अगस्त तक और कक्षा 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

Chhattisgarh Board: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं इम्प्रूवमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 24 जुलाई से 8 अगस्त तक और कक्षा 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। बता दें, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड एग्जाम में जो छात्र एक या दो विषयों में असफल हुए और जिन्होंने इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। वे परीक्षा में शामिल हो सकते है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सीजी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा। 
  • यहां 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 Admit Card के लिंक पर क्लिक कर दें। 
  • अब रोल नंबर, नाम, पिता का नाम पूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। 
  • इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • अंत में इसे चेक कर प्रिंट निकाल कर रख लें। 

इस डेट को जारी हुआ था रिजल्ट 
बता दें, छत्तीगढ़ बोर्ड ने 9 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। हाईस्कूल में कुल 75.64 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में कुल 87.04 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। मैट्रिक में सिमरन शब्बा ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य भर में टॉप किया था। परीक्षा में कुल 3 लाख से ज्यादा छात्र भाग लिए थे। वहीं 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च तक किया गया था। 
 

5379487