Logo
CUET-UG Exam 2024: CUET- UG परीक्षा 15 मई से शुरू हो रही है। इसमें 13.48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।

CUET-UG Exam 2024: CUET UG 2024 परीक्षा के लिए एडमिट जारी कर दिए गए हैं। छात्र इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in, nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, जिन छात्रों की परीक्षाएं 15 मई से 18 मई के बीच आयोजित की जानी है, पहले उनके एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। 

करीब 50% एग्ज़ाम CUET-UG के पहले ही दिन हो जाएगा कवर
CUET- UG परीक्षा में 13.48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। पहले चार दिन ऑफलाइन (पेन एंड पेपर मोड) परीक्षा होगी और पहले दिन ही 50% एग्जाम कवर हो जाएगा। बाकी छह दिनों में बाकी बची 50% परीक्षा होगी।

CUET Admit Card 2024 Direct Link

हाइब्रिड मोड में होगी CUET UG परीक्षा
इस साल CUET UG हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है। पेन और पेपर टेस्ट 15, 16, 17 और 18 मई को निर्धारित है। वहीं  21, 22 और 24 मई को परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। इन तारीखों पर होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप अभी तक जारी नहीं की गई हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

पहले दिन ही दो बड़े विषयों समेत 4 विषयों की परीक्षा पूरी हो जाएगी
NTA के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि पहले दिन ही दो बड़े विषयों समेत 4 विषयों की परीक्षा पूरी हो जाएगी। पहले दिन केमिस्ट्री, बायॉलजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट की परीक्षा है। इंग्लिश में 10.07 लाख और जनरल टेस्ट में 8.34 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं UGC के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि 2023 की तुलना में तीन गुना ज्यादा सेंटर है। पिछले साल केवल 821 सेंटर थे, जो इस बार बढ़कर 2415 हो गए हैं। छात्रों को इस बार उनकी पहली पसंद के आधार पर ही सेंटर मिले हैं।

CUET Admit Card 2024: परीक्षा के दिन ले जा सकते हैं ये चीजें

  • परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ एक सरकारी वैलिड आइडेंटिटी कार्ड जरूर लेकर जाएं।
  • छात्र अपने साथ एक सिंपल ट्रांसपेरेंट बॉल पेन लेकर जा सकते हैं।
  • जो फोटो छात्रों ने CUET UG के एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड की थी, उससे मेल खाती एक पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाएं।
  • PwBD सर्टिफिकेट और ट्रांसपेरेंट वॉटर बॉटल
  • यदि किसी छात्र को डायबिटीज हैं, तो वो अपने साथ शुगर टेबलेट लेकर जा सकते हैं।

CUET UG परीक्षा के दिन इन चीजों को ले जानें से बचें
CUET UG परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र में हैंडबैग, पर्स, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ज्योमेट्री पेंसिल बॉक्स, किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, स्टडी मेटेरियल, खुला या पैक किया हुआ खाने-पीने का सामान, डॉक्यूमेंट पेन आदि चीजों को लेकर जाना वर्जित है।

5379487