CUET PG 2024: CUET PG का जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनके पास आज आखिरी मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 24 जनवरी रात 12 बजे खिड़की बंद कर देगा। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि,अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान 25 जनवरी की रात 11:50 बजे तक कर सकेंगे। इसके अलावा NTA 27 से 29 जनवरी तक सुधार के लिए विंडो खोलेगा। सीयूईटी पीजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड 7 मार्च को उपलब्ध होंगे, जबकि परीक्षा 11 से 28 मार्च को होगी।
फीस भुगतान
बता दें, इस साल अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 200 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये देने होंगे। इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को अब दो परीक्षाओं के लिए 6,000 रुपये और एक्स्ट्रा पेपर के लिए 2,000 रुपये जमा करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
अब रजिस्ट्रेशन कर क्लिक करें।
आप यहां दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और एप्लिकेशन फॉर्म को भरें।
लास्ट में शुल्क का भुगतान करें।
मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
परीक्षा का समय
बता दें, इस परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा को हल करने का समय पहले 2 घंटे (120 मिनट) का था,अब उसे घटाकर1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) कर दिया गया है। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में आवेदन करने के लिए किया जाता है।