Logo
HPCET exam date: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) 2025 के लिए एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 10 मई, 2025 को किया जाएगा।

HPCET exam date: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) 2025 के लिए एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 10 मई, 2025 को किया जाएगा, और यह परीक्षा अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों के लिए दो सत्रों में आयोजित होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाकर परीक्षा तिथि और अन्य संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

एग्जाम डेट और टाइम 
एचपीसीईटी 2025 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। सत्र 1 (UG परीक्षा): बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) और बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharmacy) के लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक। वहीं, सत्र 2 (PG परीक्षा): मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और MBA in Tourism & Hospitality Management (MBA TA&HM) के लिए दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।

योग्यता
उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही निर्धारित विषयों जैसे कि गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीवविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान आदि में से किसी एक या अधिक विषयों का अध्ययन किया हो।

परीक्षा पैटर्न

  • स्नातक परीक्षा: इसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 15 मिनट होगी। सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेगा।
  • स्नातकोत्तर परीक्षा: इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेगा।

परीक्षा केंद्र
एचपीसीईटी 2025 परीक्षा हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, और चंडीगढ़ में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख परीक्षा केंद्रों में बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, नाहन, सोलन, ऊना, पालमपुर, पांवटा साहिब, नूरपुर, नालागढ़ और काला अंब शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर के लिए जम्मू शहर और चंडीगढ़ के लिए चंडीगढ़ शहर में परीक्षा आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें-  केंद्र ने खत्म की 'नो-डिटेंशन पॉलिसी', क्या 5वीं और 8वीं के छात्र अब फेल होंगे?

5379487