ICAI CA Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 2024 की सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आज शाम तक जारी होगा। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीए फाइनल की परीक्षाएं इस साल 3 नवंबर से 14 नवंबर, 2024 तक आयोजित की गई थीं। इस दौरान ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5 और 7 नवंबर को हुईं, जबकि ग्रुप II की परीक्षाएं 9, 11 और 14 नवंबर को आयोजित की गईं।
CA final Result Announcement by ICAI .. ie on 26th Dec by late evening pic.twitter.com/Vrf8Ckap5x
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) December 20, 2024
इन एग्जाम सेंटरों में हुई थी परीक्षा
विधानसभा और उपचुनावों के कारण, ICAI ने पांच परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं पुनर्निर्धारित की थीं। हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची (झारखंड), रायपुर (छत्तीसगढ़) और झुंझुनू (राजस्थान) में 13 नवंबर, 2024 को होने वाली परीक्षा अब 14 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी।
परीक्षा में कुल 65,294 उम्मीदवारों हुए थे शामिल
पिछले साल 2023 में सीए फाइनल की ग्रुप 1 परीक्षा में कुल 65,294 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से केवल 6,176 उम्मीदवार पास हुए थे। इस ग्रुप का पास प्रतिशत 9.46% था। वहीं, ग्रुप 2 में 62,679 उम्मीदवारों में से 13,540 उम्मीदवार पास हुए थे, जो कि 21.6% का पास प्रतिशत दर्शाता है।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।
- होमपेज पर सीए फाइनल 2024 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और पासवर्ड सहित लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।