ICAI CA Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी सितंबर 2024 परीक्षा के नतीजों की संभावित तिथि की घोषणा कर दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 30 अक्तूबर 2024 को जारी किए जाने की उम्मीद है।
रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस में बताया गया है, "सितंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम बुधवार, 30 अक्तूबर 2024 को घोषित होने की संभावना है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।"
और भी पढ़ें:- UP Scholarship 2024-25: यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानें पात्रता, दस्तावेज और अंतिम तारीख
कब हुई थीं परीक्षाएं?
सीए फाउंडेशन की परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थीं। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को और ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी।
कितने उम्मीदवार हुए थे शामिल?
सीए फाउंडेशन जून 2024 परीक्षा में कुल 91,900 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से 13,749 या 14.96 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस बार भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, जो अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
कैसे करें अपना परिणाम चेक?
- सबसे पहले icai.nic.in की वेबसाइट पर जाएं।
- सीए फाउंडेशन या इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।