Logo
IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2024 सत्र के लिए नए प्रवेश के लिए पंजीकरण की समय सीमा 10 मार्च तक बढ़ा दी है। उम्मीदवार यहां विवरण देख सकते हैं।

IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2024 सेशन में एडमिशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 20 मार्च तक आवेदन कर सकते है। बता दें कि इससे पहले एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च थी। ओपन यूनिवर्सिटी में ए़़डमिशन के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 

इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
ओडीएल प्रोग्राम्स में बीए इकोनॉमिक्स, बीए हिंदी, बीए इतिहास, बीए अंग्रेजी,  बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) इतिहास, बीए समाजशास्त्र, बीए उर्दू, बीए एप्लाइड हिंदी, बीए राजनीति विज्ञान, बीए मनोविज्ञान, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीए लोक प्रशासन, बीए संस्कृत जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किए जाने वाले कुछ ऑनलाइन प्रोग्राम में एमए पत्रकारिता और जनसंचार, एमए अंग्रेजी, एमए संस्कृत, एमबीए, बीए टूरिज्म स्टडीज, बीकॉम, बीसीए, बीएलआईएस, एमए हिंदी, एमकॉम, एमसीए, पीजी डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी साइंस जैसे कोर्स शामिल हैं। 

आवेदन शुल्क
इग्नू जनवरी 2024 सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल है।  फीस से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए छात्र इग्नू की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन और ओडीएल पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। 

ऐसे करे आवेदन

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'जनवरी 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड' लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे। 
  • जनवरी 2024 सत्र के लिए नया प्रवेश (ओडीएल/दूरस्थ कार्यक्रम)
  • जनवरी 2024 सत्र के लिए नया प्रवेश (ऑनलाइन कार्यक्रम)
  • अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
  • अपना आवेदन जमा करें।
5379487