IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2024 प्रवेश सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जा कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इग्नू ने ओडीएल प्रोग्राम के लिए समय सीमा 31 जुलाई 2024 तक बढ़ा दी है। 

31 जुलाई तक करें आवेदन 
इसकी जानकारी इग्नू ने अपने आधिकारिक एक्स (औपचारिक रूप से ट्विटर) पर दिया है। विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया, 'ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के संबंध में जुलाई, 2024 के नए प्रवेश और जुलाई, 2024 के री रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को 31 जुलाई, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

ऐसे करें आवेदन 

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'जुलाई 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।'
  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन पत्र भरें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
  • अपना आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।