Logo
IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) कल  यानी 15 जुलाई को जनवरी 2024 सत्र के लिए ODL/Online मोड में पेश किए गए सभी विषयों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी।

IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) कल  यानी 15 जुलाई को जनवरी 2024 सत्र के लिए ODL/Online मोड में पेश किए गए सभी विषयों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के लिए आधिकारिक वेबसाइट-  ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

लास्ट डेट 15 जुलाई
इससे पहले, IGNOU ODL Admission 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून थी, जिसे बढ़ा कर 15 जुलाई कर दिया गया है। बता दें, इग्नू विश्वविद्यालय कई मास्टर, स्नातक, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर की डिग्री देता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • स्कैन किए गए फोटोग्राफ (100 केबी से कम)
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम)
  • प्रासंगिक एजुकेशन, क्वालिफिकेशन की स्कैन की गई कॉपी (200 KB से कम)
  • अनुभव प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी (यदि कोई हो) (200 केबी से कम)

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट यानी ignou.ac.in . पर जाना होगा। 
  • इसके बाद ignou july 2024 प्रवेश लिंक पर जाना होगा। 
  • अब दिए गए ODL प्रोग्राम विकल्प पर Click करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरकर आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
  • आखरी में सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।
5379487