MBA 2025 Admission: IIM संबलपुर और IIM रायपुर ने MBA 2025 बैच के लिए कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) से बाहर होने का निर्णय लिया है। यह फैसले बाद दोनों संस्थान आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए ओपन रूप से एडमिशन प्रक्रिया संचालित करेगी।
CAP प्रक्रिया कई नए IIMs के लिए एडमिशन सिस्टम के रूप में कार्य करती है। लेकिन अब इन दोनों संस्थानों (IIM संबलपुर और IIM रायपुर) के लिए लागू नहीं होगी। इसका मतलब है कि ये संस्थान अब CAT स्कोर, पर्सनल इंटरव्यू, और अन्य मानदंडों के आधार पर अपने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट और चयन कर सकेंगे।
IIM संबलपुर और IIM रायपुर की नई पहल
IIM संबलपुर ने अपने बयान में कहा कि यह बदलाव उनके एडमिशन सिस्टम को संस्थान के विशिष्ट उद्देश्यों और मानकों के अनुरूप बनाने में मदद करेगा। इस नई प्रक्रिया में शैक्षणिक पृष्ठभूमि, वर्क एक्सपीरियंस, और पर्सनल इंटरव्यू जैसे कारकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसी तरह, IIM रायपुर ने भी कहा कि ओपन एडमिशन प्रक्रिया से उन्हें ऐसे उम्मीदवार चुनने में मदद मिलेगी, जो उनके शैक्षणिक और पेशेवर दृष्टिकोण के साथ बेहतर तालमेल रखते हैं। दोनों संस्थानों का उद्देश्य अपनी MBA प्रोग्राम में गुणवत्ता और प्रासंगिकता को और अधिक बढ़ाना है।
CAP प्रोसेस क्या है?
CAP प्रोसेस में आमतौर पर कई आईआईएम शामिल होते हैं, जिनमें IIM त्रिची, IIM काशीपुर और IIM उदयपुर शामिल हैं। IIM रायपुर और IIM संबलपुर के अब बाहर होने से, CAP ग्रुप में संस्थानों की संख्या कम हो जाएगी।
उम्मीदवारों के लिए निर्देश
IIM रायपुर और IIM संबलपुर में MBA 2025 बैच में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थानों द्वारा जारी पर्सनल गाइडलाइंस का पालन करना होगा। CAT स्कोर, शैक्षणिक प्रदर्शन, और अन्य मानदंडों पर आधारित शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया के लिए निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को 10 जनवरी तक ईमेल द्वारा सूचना दी जाएगी और उन्हें 25 जनवरी से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उम्मीदवारों के लिए सलाह
IIM रायपुर और IIM संबलपुर में प्रवेश की प्रक्रिया और समय सीमा को समझने के लिए सभी अपडेट्स पर ध्यान दें। संस्थान की वेबसाइट और नोटिफिकेशन को नियमित रूप से चेक करना सुनिश्चित करें।