JAC Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाइम टेबल के मिताबिक, झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी, जो 3 मार्च तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली शिफ्ट में मैट्रिक और दूसरी शिफ्ट में इंटर की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
पूरा शेड्यूल ऐसे करें चेक
प्रैक्टिकल एग्जाम 4 मार्च से प्रारंभ होंगे जो 20 मार्च तक चलेगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसे स्टूडेंट्स जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
जारी टाइम टेबल के मुताबिक, 11 फरवरी 2025 से मैट्रिक की परीक्षा होगी। यह सुबह 9:45 से दोपहर 1 तक चलेगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक चलेगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- NCHM JEE 2025: एनटीए ने शुरू की होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया, 12वीं पास ऐसे करें Apply
कब आएगा एडमिट कार्ड?
बता दें, 10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी को जारी होगा। वहीं 12वीं एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 28 जनवरी को जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को प्रवेश पत्र उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगा।