JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए JEE Main 2025 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। पहले जारी किए गए सूचना पत्र में आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होने और 24 फरवरी तक चलने का उल्लेख किया गया था, लेकिन अब NTA ने आवेदन की तारीखों में थोड़ा बदलाव किया है। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 है।
पुराने आवेदन नंबर का का उपयोग कर करें आवेदन
बता दें, जो उम्मीदवार पहले सत्र (JEE Main 2025 Session 1) में शामिल हो चुके हैं, वे अपने पुराने आवेदन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके Session 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें वे परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और अपनी परीक्षा के लिए चुने गए पेपर, भाषा, या शहर के विकल्प में कोई बदलाव भी कर सकते हैं।
नए आवेदक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
जो छात्र JEE Main 2025 के पहले सत्र में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद, वे ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। NTA ने यह स्पष्ट किया है कि प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन पत्र भरने की अनुमति है, और यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन पत्र भरता है, तो उसे अनुचित व्यवहार माना जाएगा और उसकी योग्यता रद्द की जा सकती है।
सत्र 1 की परीक्षा जनवरी में हुई
JEE Main 2025 के पहले सत्र का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29, और 30 जनवरी को हुआ था। लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने 598 केंद्रों पर 284 शहरों में इस परीक्षा में भाग लिया, और परीक्षा में उपस्थिति दर करीब 94.5% रही। पहले सत्र के परिणाम 12 फरवरी 2025 तक जारी किए जाने की संभावना है।
सहायता के लिए NTA हेल्पडेस्क
यदि उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया या किसी अन्य संबंधित विषय पर सहायता की आवश्यकता है, तो वे NTA के हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। NTA हेल्पडेस्क नंबर 011-40759000 और 011-69227700 पर उपलब्ध है, या ईमेल के माध्यम से jeemain@nta.ac.in पर भी सवाल पूछ सकते हैं।